“प्रधानमंत्री ग्रीन एनर्जी मिशन 2025” जानें पात्रता, आवेदन प्रक्रिया

Rahul Kanwlia

8/16/20251 min read

Follow us

प्रधानमंत्री ग्रीन एनर्जी मिशन 2025 – हर घर पहुंचेगी सोलर बिजली

भारत सरकार ने हर घर बिजली अभियान को आगे बढ़ाते हुए की 15 अगस्त को “प्रधानमंत्री ग्रीन एनर्जी मिशन 2025” शुरू किया। इस योजना का उद्देश्य भारत को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है सरकार के प्रयासों से सोलर ऊर्जा पिछले 11 वर्षों में तीस गुना बढ़ चुकी है।

योजना के बारे में :–

भारत आज भी ऊर्जा क्षेत्र में अपनी जरूरतों के लिए दूसरों देशों पर निर्भर है इस निर्भरता को कम करने के लिए सरकार ने “प्रधानमंत्री ग्रीन एनर्जी मिशन 2025” योजना को शुरू किया यह योजना सोलर ऊर्जा और ग्रीन एनर्जी को विकसित करेगी। सरकार ने गांवों और दूर दराज के इलाकों तक सोलर पैनल लगाकर फ्री बिजली उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा है।

प्रधानमंत्री ग्रीन एनर्जी मिशन का मुख्य लक्ष्य :–

  • बिना पर्यावरण को हानि पहुंचाए बिजली उत्पादन करना।

  • देश के गांवों ओर छोटे कस्बों तक बिजली पहुंचाना।

  • 2047 तक परमाणु ऊर्जा को 10 गुना तक बढ़ाना।

योजना की मुख्य बाते :–

  • सरकार सोलर पैनल पर 40% तक सब्सिडी देगी।

  • EMI पर ब्याज आसान और कम ब्याज दर पर मिलेगा।

  • सोलर पैनल लग जाने पर बिजली के बिल की दिक्कत दूर होगी।

  • योजना से लाखों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

सोलर पैनल से किसानो को मिलने वाला लाभ :–

  • खेत में पानी वाली मोटर चलाने के लिए सोलर ऊर्जा का इस्तेमाल होगा।

  • डीजल के बिल से छुटकारा मिलेगा।

  • लंबे समय तक सोलर उर्जा का उपयोग कर सकेंगे।

योजना में आवेदन कैसे करें :–

[1] ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया–

  • आवेदन के लिए जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट

( pmgreenenergy.gov.in ) पर पोर्टल लॉन्च होगा।

  • होम पेज पर apply now पर क्लिक करना

  • आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, और अपनी e–mail आईडी लगाए

  • फिर फॉर्म भरने के बाद आपको एक आईडी मिलेगी जिससे आप status चेक कर सकेंगे।

[2] ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • नजदीकी विद्युत विभाग कार्यालय से संपर्क करें

आवश्यक डॉक्यूमेंट्स :–

आधार कार्ड

निवास प्रमाण पत्र

बैंक पासबुक

जमीन या घर का के कागज

निष्कर्ष :–

यह योजना ऊर्जा क्षेत्र को एक नया रूप देगी ओर पर्यावरण को प्रदूषित किए बिना ऊर्जा उत्पादन होगा आप भी “प्रधानमंत्री ग्रीन एनर्जी मिशन 2025” योजना से घर या खेत में सोलर पैनल लगाकर बिजली बिल के बोझ से छुटकारा पा सकते है।

Leave a Comment 💬