“राजस्थान सरकार दे रही मुफ्त में गैस सिलेंडर पर सब्सिडी” पढ़ें पूरी खबर

Rahul kanwlia

8/10/2025

इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना 2025:

राजस्थान सरकार ने प्रदेश की जनता को महंगाई से राहत दिलाने के लिए एक महंगाई कैंप चलाया, इसमें कई योजना बनाई गई जिसमें से एक “इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना” तो आइये जानते है किस प्रकार आप इस योजना के भागीदार बनकर लाभ ले सकते है।

## योजना का परिचय :–

इस योजना की शुरुआत 2023 में हुई

इस योजना को “इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना” ओर “राजस्थान गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना” के नाम से प्रदेश में शुरू की गई

सरकार द्वारा इस योजना को 2024 में “रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना” में मिला दिया।

आंकड़ों के अनुसार इस योजना से 76 लाख परिवारों तक सब्सिडी पहुंची है

## योजना का उद्देश्य :–

• गरीब परिवारों तक गैस सिलेंडर पहुंचाना

• बढ़ती महंगाई में आम जनता को राहत पहुंचाना

• आम जनता के खर्चे को कम करना

## पात्रता :–

नागरिक राजस्थान का निवासी हो

उसके पास एक गैस कनेक्शन होना चाहिए

वह बीपीएल से तथा उज्जवला योजना से जुड़ा होना चाहिए।

## योजना से मिलने वाला लाभ :–

• सरकार इसमें प्रत्येक गैस सिलेंडर पर ₹450 रुपए की सब्सिडी देगी।

• एक महीने में सिर्फ 1 गैस सिलेंडर पर सब्सिडी दी जाएगी। 2 या 2 से अधिक गैस सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं दी जाएगी

• उसी महीने या अगले महीने सब्सिडी आपके खाते में आ जाएगी

## योजना का लाभ कैसे ले :–

• सबसे पहले अपने बैंक खाते को जन आधार से लिंक करवाए

• गैस सिलेंडर भरवाते समय पूरा पैसा दे

• इस योजना में आपको अलग से आवेदन करवाने की जरूरत नहीं है बीपीएल परिवारों ओर उज्जवला योजना से जुड़े परिवारों को स्वचालित रूप से सब्सिडी मिलनी चालू हो जाती है

## आवश्यक डॉक्यूमेंट्स :–

• जन आधार

• आधार कार्ड

• बीपीएल राशन कार्ड

• उज्जवला वाला पासबुक

यह संपूर्ण जानकारी राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है अधिक जानकारी के लिए सरकार की वेबसाइट पर देखे

दोस्तो आप नीचे दिए कमेंट बॉक्स में अपनी राय दीजिए तथा आप हमसे कुछ भी पूछना चाहते है तो पूछ सकते है 🙏

Leave a comment 💬