राजस्थान गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना में कैसे उठाए लाभ जाने यहां

Rahul Kanwlia

8/11/2025

“राजस्थान गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना 2025” :–

राजस्थान सरकार ने प्रदेश की जनता के लिए एक ओर लाभकारी योजना का आयोजन किया है इस योजना में गाय भैंस पालने वाले परिवारों को ₹1,00,000 तक का ब्याजमुक्त लोन मिलेगा।

अगर इस राशि को समय पर चुकाते रहेंगे तो ब्याज ओर पेनल्टी भी नहीं लगेगी

## योजना का परिचय :–

“गोपाल क्रेडिट कार्ड लोन योजना” को वर्ष 2024–25 में  शुरू किया गया। इसमें 5 लाख परिवारों को लोन देने का लक्ष्य रखा

31 मार्च 2025 तक राजस्थान के 33,475 परिवारों को ₹1 लाख की आर्थिक सहायता मिल चुकी हैं।

2025–26 में 2.5 लाख नए परिवारों को ओर जोड़ने का सरकार ने प्लान बनाया है

## योजना का उद्देश्य :–

• राजस्थान में हजारों परिवार पशुपालन का व्यवसाय करते है उन सभी परिवारों को आर्थिक मदद पहुंचाना

• पशुपालन व्यवसाय को विकसित करना

• पशुपालन परिवारों को ब्याजमुक्त लोन प्रदान करना

## लोन के लिए क्या करना पड़ेगा

• लोन लेने वाले के पास आधार कार्ड व जन आधार कार्ड अवश्य होना चाहिए

• बैंक को दो अन्य व्यक्ति गवाह के सबूत में चाहिए।

• व्यक्ति को सिंगल साइन ऑन पोर्टल पर अपनी आईडी बनानी पड़ेगी।  

एक तरफ लोन के लिए सीधा ओर सरल आवेदन रखा गया है वहीं दूसरी ओर लोन के लिए अन्य शर्ते भी रखी हैं

• व्यक्ति ने पहले दो या दो से अधिक लोन उठाए ना हो ऐसे व्यक्ति को लोन नहीं मिलेगा

• लोन में मरे हुए पशुओं का मुआवजा नहीं मिलता।

• व्यक्ति को डेयरी समिति की सदस्यता की आवश्यकता पड़ती है

• दूध की बिक्री से प्राप्त पैसा अपने बैंक खाते में जमा करवाना होता है।

• खाते में न्यूनतम जमा राशि 600 तो होनी चाहिए

## निष्कर्ष :–

इस योजना से ऐसे परिवारों को लाभ मिलेगा जो आर्थिक रूप से कमजोर है जो पैसे की कमी की वजह से पशुपालन नहीं कर सकते है। अगर ये योजना उन परिवारों तक पहुंच पाएगी तो आने वाले समय में पूरे राजस्थान में पशुपालन बहुत विकसित होगा।  

## आवेदन कहां करें :–

इसमें आप ऑनलाइन ओर ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हो

• ऑफलाइन आवेदन में आप सहकारी समिति या सहकारी बैंक में जाकर करवा सकते है

• पशुपालन विभाग के कार्यालय या फिर ई–मित्र से भी करवा सकते है।

• ऑनलाइन में आपको राजस्थान Sso पोर्टल ( 👉https://sso.rajasthan.gov.in ) पर जाकर आवेदन कर सकते है

👉 दोस्तो आप भी एक सच्चे नागरिक होने का फर्ज निभाइए ओर “गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना” को उन तक भेजिए जो पशुपालन कर रहे है या करना चाहते है।

Leave a comment 💬