सरकार दे रही है मुफ्त बिजली का बिल: जाने किसान मित्र योजना में कैसे करे आवेदन
‘ राजस्थान के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी ! किसान मित्र योजना के तहत पाए सालाना ₹12,000 तक का बिजली बिल माफ, अभी आवेदन करें
Rahul Kanwlia
8/7/20251 min read
दोस्तो अगर आप एक किसान है और आप बिजली के बिल से बहुत ज्यादा परेशान है तो ये खबर आप के लिए बहुत फायदेमंद साबित होने वाली है।
## योजना का परिचय :–
जून 2021 में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस योजना का शुभारंभ पूरे प्रदेश के किसानों के लिए किया। इस योजना में सरकार ने उन किसानो को टारगेट किया जिनके पास बिजली कनेक्शन है जो खेतों में बिजली का उपयोग करके खेती करते है।
## योजना का उद्वेश्य :–
•किसानो को आर्थिक सहायता देकर उन्हें सक्षम बनाना
•किसानो के बिजली बिल को कम से कम करना
•सिंचाई व्यवस्था को आसान और सस्ता बनाना
## योजना में क्या लाभ मिलेगा :–
•किसानो के लिए 5HP तक बिजली का बिल पूरा माफ किया जाएगा व अन्य पर 50% तक की छूट मिलेगी।
•इस योजना से किसान को प्रत्येक महीने ₹1000 तथा ₹12,000 अधिकतम दिए जाएंगे
•सरकार हर दो महीने पर बिल का 60% हिस्सा चुकाएगी लेकिन ₹1000 से ज्यादा नहीं देगी
•अगर किसी किसान ने ₹1000 से कम बिजली खपत की है यानि उसका बिल ₹750 आया है तो ₹250 उसके बैंक खाते में जमा कर दिए जाएंगे।
## पात्र किसान कौन होंगे :–
•किसान राजस्थान का रहने वाला हो।
•खेत में बिजली का कनेक्शन होना चाहिए।
•इस योजना का लाभ तभी मिलेगा जब किसान द्वारा उसके पुराने बिजली के बिल भरे हो। उनमें कोई बकाया राशि न हो।
## ऐसे किसान योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे :–
• उन किसान परिवारों को लाभ नहीं मिलेगा जो खुद या परिवार में बेटा, बीवी सरकारी नौकरी में हो।
• ऐसे किसान जो बहुत पैसा कमाते है और सरकार को टैक्स भरते है
## आवेदन कैसे करे ? :–
• सरकार की ऊर्जा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइए।
• जो आवेदन फॉर्म दिया है वो भरिए।
• जो डॉक्यूमेंट्स मांग रहे हैं उन्हें अपलोड कीजिए
• अब सबमिट करें और आवेदन की रशीद अपने पास रखें।
## आवेदन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स :–
•आधार कार्ड
•किसान का सरकारी रिकॉर्ड में रजिस्ट्रेशन
•बिजली का बिल
•जमीन के कागज
## निष्कर्ष :–
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना से किसानो के बिजली बिल का बोझ कम हुआ है। खेत में सिंचाई खर्चे में कमी आई है
अगर आप एक किसान है तो इस योजना का लाभ अवश्य उठाए।


Leave a comment 💬