पीएम फसल बीमा क्लेम 2025 की पहली किस्त किसानो के खातों में हुई ट्रांसफर, यहां से करें चेक

Rahul Kanwlia

8/12/20251 min read

PM Fasal Bima Yojna 2025 :–

नमस्कार दोस्तों अगर आप एक किसान है तो आप के लिए एक बड़ी खुशखबरी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानो के लिए स्वतन्त्रता के इस पावन अवसर पर एक तोहफा दिया है जी हां दोस्तो हम बात कर रहे है “PM फसल बीमा योजना” 2025 की, देश के 35 लाख किसान भाइयों के खाते में 3900 करोड़ रुपए का फसल बीमा क्लेम ट्रांसफर कर दिया है।

## बीमा किसे मिला :–

जिन किसान भाइयों की सर्दियों की फसल के नुकसान को लेकर जिसने पीएम फसल बीमा योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था उसके खाते में योजना की पहली किस्त का पैसा ट्रांसफर कर दिया गया है। इस योजना में खाद्यान्न, तिलहन और बागवानी फसलों पर बीमा क्लेम मिला।

## कैसे चेक करे मिले या नहीं :–

आपको पीएम किसान फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट ( https://pmfby.gov.in ) पर जाना है, होम पेज पर farmer corner के ऑप्शन पर क्लिक करें, मोबाइल नंबर ओर कैप्चा कोड डालकर अपना स्टेट्स चेक करे ✅

## बीमा पाने के लिए आवेदन कहां करें :–

किसान भाइयों अगर आपने अभी तक इस योजना में आवेदन नहीं किया है तो देर मत करो जल्दी से योजना में फॉर्म भरवाओ ओर लाभ पाओ।

आप अपने पास के नजदीकी जन सेवा केंद्र या #AIDE app से आवेदन कर सकते है व आधिकारिक वेबसाइट

👉 ( https://pmfby.gov.in ) पर जाकर भी आवेदन कर सकते है।

## आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज :–

• पासपोर्ट साइज फोटो

• बैंक पासबुक

• आधार कार्ड

• पहचान पत्र

• जमीन के कागज

• किस फसल का बीमा चाहिए

## बीमा अभी तक नहीं आया तो बैंक खुद देगा रकम का ब्याज :–

अगर दोस्तो आपने रजिस्ट्रेशन पहले से करवाया हुआ है ओर आपके खाते में अभी तक पैसा नहीं आया है तो बैंक आपको ब्याज देगा बात सीधी है की ब्याज के साथ बीमा आयेगा।

👉 भाइयों इस जानकारी को अपने किसान भाइयों को whatsapp या फेसबुक पर शेयर करो ताकि उनको इस योजना का लाभ मिल सके।

Leave a comment 💬