“PM Gramin Swarojgar Yojana 2025” जाने योजना की पात्रता ओर आवेदन प्रक्रिया
Rahul Kanwlia
8/18/20251 min read


“प्रधानमंत्री ग्रामीण स्वरोजगार योजना 2025 – गांव के युवाओं को 2 लाख तक का लोन”
अगर आप भी रोजगार की तलाश में है तो आप बिल्कुल सही जगह आए हो आज हम आपको “प्रधानमंत्री ग्रामीण स्वरोजगार योजना 2025” के बारे में बताएंगे तो नीचे दी गई सभी जानकारी ध्यान से पढ़ें
योजना के बारे में :–
दोस्तो अगर आप गांव में रहते है तो ये योजना आपके लिए काम की है यह योजना 2025 में शुरू की गई।
“PM Gramin Swarojgar Yojana 2025” गांव के युवा और महिलाओं को खुद का बिजनेस करने के लिए 2 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है यह योजना गांव के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने में सहायता देगी।
योजना का उद्देश्य :–
• गांव के लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाना
• गांव में नए स्टार्टअप शुरू करना
• शहर की ओर गांव के पलायन को रोकना
योजना में पात्र युवा :–
• भारत का मूल निवासी हो
• उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए
• आवेदक गांव का रहने वाला हो
• आवेदक का नए बिजनेस की जानकारी देनी होगी
योजना से लाभ :–
• युवाओं को 2 लाख रुपए का बिना गारंटी के लोन मिलेगा
• ब्याज पर 30% की सब्सिडी भी मिलेगी।
• बिजनेस के लिए ट्रेनिंग और सलाह मिलेगी
आवश्यक डॉक्यूमेंट्स :–
आधार कार्ड
आय प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
बैंक खाता पासबुक
पासपोर्ट साइज फोटो
एक मोबाइल नंबर
आवेदन कहां करें :–
•ऑनलाइन आवेदन में सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करो।
•ऑफलाइन आवेदन में नजदीकी CSC केंद्र या फिर बैंक में जाए
योजना का निष्कर्ष :–
गांव में नये रोजगार खुलेंगे और गांव में बिजनेस करना आसान होगा। “ग्रामीण रोजगार योजना 2025” ग्रामीण विकास ओर आत्मनिर्भर भारत के लिए एक महत्वपूर्ण योजना साबित होगी।
👉 दोस्तो आप भी गांव में अपना खुद का बिजनेस करना चाहते है तो इस योजना में आज ही अप्लाई करें
और अपने दोस्तो को इस योजना के बारे में बताओ।