खेतों की तारबंदी (बाड़ लगाना)
उद्देश्य : -
हिरण नीलगाय व आवारा पशुओं द्वारा फसलों को पहुंचाए जाने वाली हानि से बचाने के लिए
सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी :-
1) छोटे व सीमांत किसानो को तारबंदी की लागत का 60% या अधिकतम 48,000 रुपए दिए जाएंगे
2) सामान्य किसानों को लागत का 50% या 40,000 रुपए मिलेंगे यह सब्सिडी 400 रनिंग मीटर तक की तारबंदी के लिए है
3) अगर 10 या इससे अधिक किसानो का समूह मिलकर 5 हेक्टेयर भूमि पर तारबंदी करवाता है तो उन्हें ज्यादा सब्सिडी मिलेगी उन्हें लागत का 70% या अधिकतम 56,000 रुपए प्रत्येक किसान को मिलेंगे
पैसे कब मिलेंगे :-
तारबंदी का काम शुरू होने से पहले ओर पूरा होने के बाद कृषि विभाग के अधिकारी आकर आपके काम की जांच करेंगे जांच होने के बाद रकम सीधे आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी
आवेदन कैसे करे :-
1) कृषक राज किसान साथी पोर्टल पर जाकर जन आधार के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
2) आप अपने नजदीकी ई मित्र केंद्र पर जाकर भी आवेदन करा सकते हो
रसीद :-
आवेदन जमा होने के बाद रसीद भी ऑनलाइन ही मिलेगी


किसान योजना: जल्दी लाभ उठाओ
Rahul kanwlia
8/3/20251 min read