योजना 2025: ‘मुख्यमंत्री राज श्री योजना’ सरकार देगी बेटियों को ₹50,000 - जाने आवेदन प्रक्रिया
राजस्थान सरकार दे रही है बेटियों के जन्म से लेकर 12 वीं कक्षा तक ₹50,000, जाने पूरी जानकारी
Rahul Kanwlia
8/6/20251 min read


राजस्थान में बालिकाओं के जीवन के स्तर को सुधारने के लिए उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। योजना के तहत सरकार बेटियों के जन्म से लेकर 12 वीं कक्षा तक₹50,000 की आर्थिक सहायता देगी।
## योजना का परिचय :-
राजस्थान सरकार द्वारा 1 जून 2016 को ‘मुख्यमंत्री राजश्री योजना’ शुरू की गई थी यह योजना प्रदेश की बालिकाओं के लिए एक महत्वपूर्ण साबित हुई सरकार प्रदेश की बालिकाओं के जन्म से ही बेहतर भविष्य की नींव रखना चाहती है
## योजना का उद्वेश्य :–
🔹 राज्य में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देकर, महिला साक्षरता दर को सुधारना
🔹 बालिका के स्वास्थ्य स्तर को सुधारकर अन्य क्रियाओं से जोड़ना
🔹 समाज में लड़कियों को लड़कों के समान अधिकार दिलाना
🔹 प्रदेश में फेल रही लड़कियों को लेकर नकारात्मकता को दूर करना
## योजना का लाभ :–
जन्म के समय – ₹2500
टीकाकरण के एक साल बाद – ₹2500
पहली कक्षा में प्रवेश पर – ₹4000
छठी कक्षा में होने पर – ₹5000
10 वी कक्षा में होने पर – ₹11,000
12वीं कक्षा में होने पर – ₹25,000
## योजना की पात्रता :–
बालिका राजस्थान की रहने वाली हो
बालिका का जन्म 1 जून 2016 के दिन या उसके बाद कभी भी हो।
योजना में केवल दो बालिकाओं को लाभ मिलेगा इससे ज्यादा को नहीं
बालिका के माता पिता के पास आधार कार्ड व भामाशाह कार्ड अवश्य बना होना चाहिए
बालिका का जन्म ऐसे सरकारी या निजी अस्पताल में हुआ होना चाहिए जो JSY में रजिस्टर हो
## योजना का आवेदन कैसे करें :–
योजना का आवेदन ऑफलाइन होता है।
महिला के पास भामाशाह कार्ड होना चाहिए।
गांव की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से मिले, उनकी सहायता से कार्ड बनवाए
गर्भवती महिला व बालिका की सारी जानकारी सरकारी रजिस्टर में लिखे ओर जानकारी को ऑनलाइन सिस्टम में अपलोड करना जरूरी है
## निष्कर्ष :–
इस योजना से सरकार द्वारा चलाई गई ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ जैसी योजना को मजबूती मिली है।
इससे गरीब परिवारों की बेटियों को भविष्य बेहतर और आत्मनिर्भर बना है
## आपको क्या करना है :–
दोस्तो आप भी इस पोस्ट को आगे शेयर करके इस योजना को जरूरतमंदों के पास पहुंचाइए ताकि किसी गरीब परिवार की लड़की को आर्थिक सहायता मिल सके और साथ मिलकर एक ऐसे समाज की स्थापना करे जहां लड़कियों को लड़कों के समान माना जाए
👉 नई सरकारी योजना की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे हैं हम आपको ऐसी ही जरूरी जानकारी ब्लॉग के जरिए देते रहेंगे