राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना 2025: बेटियों को मिलेंगे 2 लाख रुपए

सरकार दे रही है 2 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता, जाने पात्रता आवेदन प्रक्रिया

Rahul Kanwlia

8/13/20251 min read

राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना 2025

“Rajasthan Lado Protsahan Yojana” योजना की शुरुआत 1 अगस्त 2024 को हुई थी सरकार ने बेटियां के जन्म से बेहतर भविष्य की नींव रखने के लिए लाडो प्रोत्साहन योजना चलाई गई यह योजना माननीय मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की एक महत्वपूर्ण योजना है

## योजना का उद्देश्य  :–

• बेटियों के भविष्य को बेहतर बनाना

• उन्हें आत्मनिर्भर बनाना

• बेटियों के प्रति समाज की नकारात्मक सोच को बदलना

## “लाडो प्रोत्साहन योजना” से लाभ क्या मिलेगा :–

योजना के अंतर्गत बेटियों को ₹2 लाख की आर्थिक सहायता दी जाती है यह राशि अलग अलग किस्तों में दी जाती है

1) कक्षा 6 में – ₹6000

2) कक्षा 9 में – ₹9000

3) कक्षा 10 में – ₹10000

4) कक्षा 11 में – ₹15000

5) कक्षा 12 में – ₹20000

बाकी 21 वर्ष की आयु में सभी राशि दे दी जाएगी

इस योजना के पात्र :–

आवेदक राजस्थान का मूल निवासी हो

बिटिया का जन्म 1 अगस्त 2024 के बाद हुआ हो

उसका जन्म किसी सरकारी अस्पताल में हुआ हो

ओर कोई अन्य शर्त इस योजना में नहीं रखी गई है

आवेदन कैसे करे ? :–

राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए

फिर sso id से लॉगिन करके

लाडो प्रोत्साहन योजना में फॉर्म भरे

ओर सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें

अंत में सबमिट कर दे

आवश्यक डॉक्यूमेंट्स :–

माता पिता के आधार कार्ड

निवास प्रमाण पत्र

आय प्रमाण पत्र

बैंक खाते की जानकारी

बेटी का जन्म प्रमाण पत्र

पासपोर्ट साइज फोटो

निष्कर्ष :–

राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गई “लाडो प्रोत्साहन योजना” एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना से बेटियों के प्रति समाज में सकारात्मक सोच आयेगी सभी पात्र परिवारों को इस योजना का लाभ उठाना चाहिए

👉 भाइयों आप भी एक जागरूक नागरिक बनिए अपने आस पास में ऐसा कोई पात्र परिवार है तो उसे “लाडो प्रोत्साहन योजना 2025” योजना के बारे में जरूर बताओ। 🙏

Read more 👉

Leave a comment 💬