“शहरी बेरोजगारों के लिए खुशखबरी” : 125 दिन का रोजगार, ₹273 दिहाड़ी
Rahul Kanwlia
8/8/2025


राजस्थान मुख्यमंत्री शहरी गारंटी योजना 2025:
दोस्तो अगर आप भी एक बेरोजगार है रोजगार की तलाश में है तो आपने बिल्कुल सही click किया है हम आपको इस आर्टिकल में “शहरी गारंटी योजना” की सही जानकारी जरूर देकर जाएंगे बस आप नीचे दी गयी सभी जानकारी ध्यान से पढ़ें,
राजस्थान सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए राजस्थान ही नहीं पूरे देश की सबसे बड़ी शहरी गारंटी योजना की शुरुआत की है
योजना का परिचय :–
सरकार द्वारा इस योजना को 9 सितंबर 2022 को शुरू किया गया। इस योजना का आधार मॉडल ग्रामीण क्षेत्रों की मनरेगा योजना है जो लोगों को रोजगार दिलाती है।
मई 2024 तक इस योजना में 3.5 लाख जॉब कार्ड धारक परिवार पंजीकृत है
योजना का उद्वेश्य :–
• शहरी बेरोजगारी को दूर करना
• लोगों को रोजगार देकर उनकी आर्थिक सहायता करना
• जीवन स्तर को बेहतर बनाना
राजस्थान मुख्यमंत्री शहरी गारंटी योजना मुख्य विशेषता :–
• योजना का बजट सालाना 800 करोड़ का रखा गया है
• रोजगार दिनों को बढ़ाते हुए 100 से 125 दिन कर दिए
•इस योजना में अकुशल मजदूर को ₹259 व छोटे स्तर पर निगरानी करने वाले को ₹271 तथा कुशल श्रमिक को ₹283 दिहाड़ी प्रतिदिन के हिसाब से दी जाएगी।
• मजदूरों की आयु सीमा 18 से 60 वर्ष तक है
• पैसे सीधे मजदूरों के खाते में डाले जाएंगे
योजना में काम क्या करवाया जाएगा :–
• पेड़ लगाना, तालाब की मरम्मत,
• गली, सड़क, मोहल्लों में साफ सफाई का काम करवाया जाएगा
• शहरों में होने वाले ओर भी अन्य काम करवाए जाएंगे
योजना में आवेदन कैसे करें :–
• जन आधार कार्ड या जन आधार पंजीकरण की रशीद दिखाकर फॉर्म अप्लाई करें।
• योजना में आवेदन बिल्कुल फ्री है आप ऑफलाइन ई–मित्र पर जाकर या ऑनलाइन सरकारी वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।
👉 यह जानकारी सरकार की आधिकारिक वेबसाइट से लिया गया है। हमारा पूरा प्रयास रहता है आप सभी को योजना की पूरी सही जानकारी दी जाएं
दोस्तो इस योजना को अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर कीजिए। 🙏