Scholarship 2025: प्रदेश के विद्यार्थियों को मिलेगी 70 हजार रुपए की सालाना स्कॉलरशिप, पढ़े पूरी योजना के बारे में

Rahul Kanwlia

8/4/2025

दोस्तो अगर आप एक स्टूडेंट है और आपके परिवार की आर्थिक हालत इतनी सक्षम नहीं है कि आप आगे पढ़ाई नहीं कर सकते तो अब चिंता करने की कोई बात नहीं है हम इस आर्टिकल में आपको ऐसी स्कॉलरशिप के बारे में बताएंगे , नीचे योजना की एक – एक जानकारी दी गई है जिसे ध्यानपूर्वक पढ़ें

परिचय :–

(Sdf) यानी सरोजनी दामोदरन फाउंडेशन के द्वारा यह छात्रवृति राजस्थान में पहली बार दी जा रही है यह योजना जुलाई 2025 से राज्य में शुरू हो गई है विद्याधन फाउंडेशन अब तक देश के 20 से ज्यादा राज्यों में 63,000 बच्चों को स्कॉलरशिप दे चुका है वर्तमान में करीब 13,000 बच्चे इस योजना का लाभ ले रहे है

उद्देश्य :–

•इस योजना का मुख्य उद्देश्य उन होनहार बच्चों को सहायता प्रदान करना है जिनके परिवार की आर्थिक हालत खराब है

• जो बच्चे 10 वी और कॉलेज में जाकर पढ़ाई छोड़ देते हैं उनकी संख्या कम करने का लक्ष्य इस योजना में रखा है

स्कॉलरशिप किसको मिलेगी :–

• 10वीं ओर 12 वीं कक्षा में 10,000 से 60,000 तक

• कॉलेज में थोड़ी ओर राशि बढ़ा दी जाएगी

• कम से कम 85% अंक अपने प्राप्त किए हो

• योजना के अनुसार राजस्थान में 100 से 150 बच्चों को पहले वर्ष योजना का लाभ दिया जाएगा इस संख्या को हर साल बढ़ाया जायेगा जो छात्र 11 वीं ओर कॉलेज के पहले साल में प्रवेश ले रहे है वहीं छात्र इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं

•जिनके परिवार की आय 2 लाख रुपए प्रतिवर्ष से कम है

आवेदन कैसे करे :-

• आपको सरोजनी दामोदरन फाउंडेशन की आधिकारिक वेबसाइट https://www.vidyadhan.org पर जाए

• Apply for scholarship पर क्लिक करे

नया अकाउंट बनाकर अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करे

👉 आवेदन करते समय सभी जानकारी सही देनी होगी तभी आपको स्कॉलरशिप मिल पाएगी

दोस्तो अगर आपके आस–पास ऐसा कोई है जिसे इस स्कॉलरशिप की सख्त जरूरत है तो उसको शेयर कीजिए व अपने दोस्तो, रिश्तेदारो को भी भेजिए आपके एक शेयर से किसी की जिंदगी बदल सकती है 🙏

Leave a comment