Startup India Yojana 2025: जाने योजना में कौन कर सकेगा आवेदन
Rahul Kanwlia
8/16/20251 min read


स्टार्टअप इंडिया योजना 2025 – युवाओं के लिए सुनहरा मौका
भारत सरकार द्वारा हमारे देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं चलाई जिनमें से Startup India Scheme 2016 में शुरू हुई और अब 2025 में योजना में कई बड़े बदलाव किए गए है।
Startup India Scheme क्या है ?
यह योजना भारत सरकार की तरफ से बेरोजगारी को कम करने के लिए शुरू की गई थी योजना में उन बिंदुओं को सर्वोपरी रखा गया जो एक स्टार्टअप के लिए जरूरी होती है इसका मुख्य लक्ष्य स्टार्टअप को बढ़ावा देना है।
योजना का उद्देश्य :–
• युवाओं के लिए रोजगार के रास्ते पैदा करना
• मेक इन इंडिया को बढ़ावा देना
• देश में स्टार्टअप को आसान बनाना
योजना से मिलने वाला लाभ :–
• शुरुआती 3 साल तक टैक्स में छूट, ओर निवेश पर Capital gain tax में भी छूट
• योजना में सरकार द्वारा 10,000 करोड़ रुपए का फंड रखा गया है
• बैंको से लिए जाने वाले लोन को आसान बनाया जाएगा
• नए स्टार्टअप को बिना किसी वर्क एक्सपीरियंस के सरकारी टेंडर में हिस्सा मिलेगा
•Startup India Hub पर सलाह देने वाले ओर पैसा निवेश करने वालो से मिल सकेंगे ओर एक साथ जुड़ेंगे
योजना में पात्र सदस्य :–
• भारत का नागरिक हो ओर उसकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर है
• स्टार्टअप इंडिया में होना चाहिए
• कंपनी 10 साल से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए।
• कम्पनी की एक साल की कमाई 100 करोड़ से कम होनी चाहिए।
आवेदन कैसे करें ? :–
• startup india की आधिकारिक वेबसाइट पर जाओ
• सबसे पहले register करें
•DPIIT से स्टार्टअप मान्यता ले
•और योजना का लाभ उठाना शुरू करें
2025 में योजना में बदलाव :–
महिला उद्यमियों और युवाओं को सबसे पहले रखा गया है
टेक्नोलॉजी स्टार्टअप को बढ़ावा देना और अतिरिक्त फंडिंग
महानगरों से छोटे शहरों और कस्बों में स्टार्टअप हब की स्थापना होगी
निष्कर्ष :–
देश विकसित होने की दिशा में जाएगा लोग सरकार से रोजगार की उपेक्षा कम रखेंगे इसके बदले अपने खुद की कोई कंपनी या छोटी मोटी दुकान शुरू करेंगे। सरकार का योजना में मुख्य उद्देश्य यही है कि आने वाले सालों में भारत स्टार्टअप में दुनिया का सबसे बडा हब बने
🔔 दोस्तो अगर आपमें भी कुछ करने की लालसा है तो आपके लिए यह योजना एक अच्छी साबित होगी जाइए जल्दी से और लाभ उठाइए