Yojna Alert: पंडित दीनदयाल गरीबी मुक्त गांव योजना , परिवारों को मिलेंगे ₹1 लाख, जानें पूरी सच्चाई

Rahul Kanwlia

8/4/2025

राजस्थान सरकार ने प्रदेश की गरीबी को जड़ से खत्म करने के लिए पंडित दीनदयाल योजना गरीबी मुक्त योजना का शुभारंभ किया है इस योजना का बजट 300 करोड़ रुपए रखा है गांवों के 30,000 से अधिक बीपीएल परिवारों को इसका लाभ मिलेगा

## योजना का परिचय :–

राजस्थान सरकार ने सभी हालातों को देखते हुए इस बार एक ‘ क्रांतिकारी ’योजना की शुरुआत की है गरीबी को जड़ खत्म करने के लिए ‘ पंडित दीनदयाल योजना गरीबी मुक्त गांव ’ शुरू की है

दोस्तो अगर आप ये सोच रहे हैं कि ये योजना सिर्फ कागजों में रह जाएगी तो आप गलत सोच रहे हैं आपको में बता दु इस योजना का बजट 300 करोड़ रुपए है व 5000 गांवों को लाभ मिलेगा यानि इस बार सरकार ने पूरा पक्का इरादा किया है

## योजना की मुख्य विशेषता :–

योजना का नाम – पंडित दीनदयाल गरीबी मुक्त गांव

शुरुआत। – जुलाई 2025

बजट। – 300 करोड़

कुल गांव। – 5000

कुल परिवार। – 30,600 बीपीएल

## योजना का लाभ किसे मिलेगा :–

सरकार गावो के बीपीएल परिवारों को एक – एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी

जो परिवार गरीबी रेखा से ऊपर उठ चुके है उन्हें 21,000 रुपए की राशि सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी और उन्हें ‘ आत्मनिर्भर परिवार कार्ड ’ दिया जाएगा

आवेदन कैसे करें :–

योजना को लेकर सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर अभी तक सूचना नहीं दी गई है जैसे ही कोई सूचना मिलेगी तो इस ब्लॉग में अपलोड कर दी जाएगी ( अधिक जानकारी के लिए सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए )

## निष्कर्ष :–

यह योजना राजस्थान के गांवों को गरीबी से मुक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है अगर सरकार इसे अच्छे से लागू करेंगी तो प्रदेश के हजारों परिवारों के घर की तस्वीर बदल जाएगी

👉 इस पोस्ट को अपने आस पास के जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाए आपके एक शेयर से किसी को ₹1 लाख तक की मदद मिल सकती है 🙏

Leave a comment 💬